Menu
blogid : 17926 postid : 840745

वेश्यावृत्ति धंधा या मजबूरी

kavi ravinder singh .com
kavi ravinder singh .com
  • 81 Posts
  • 46 Comments

भरष्टाचार, रिष्पतखोरी और वेश्यावृत्ति    अब या तो हम इन कार्यो को रोकना नहीं चाहते या हमें ये कार्य रोकने नहीं आते मान लिया हमें ये कार्य रोकने नहीं आते  …लेकिन हमारे सामाजिक संगठन इतना तो कर सकते है की वेश्याओ से मिले और जो मुख्य धारा में वेश्या आना चाहती है उसे समाज में मुख्य धारा में लाये उसकी शादी कराये   क्योकि जो किसी कारन वस उस दलदल में फस गई है और निकलना चाहती है उसे तो खुली हवा में जीने का अवशर मिले ….सभी को आजादी है जो उस दल दल में रहना चाहता है या चाहती है तो रहे …..लेकिन जो समाज की मुख्य धारा में आना चाहती है या  चाहता है उसे मुख्य धारा में लाने का प्रयास होना चाहिए…..  और रोजगार को करने के लिए यानि कुछ कर गुजरने के लिए उसे अनुदान के रूप में रोजगार हेतु सरकार की तरफ से धन राशि भी दी जानी चाहिए  ….जो भी वेश्या समाज की मुख्य धारा में आये उसके लिए ये सब तो करना पड़ेगा

कुछ जगह पर इस धंधे को चमकाने का कार्य भी किया जा रहा है

अमेरिका के चेक रिपब्लिक स्थित बिग सिस्टर को किसी भी ग्राहक की यौन संतुष्टि का इकलौता ठिकाना माना जाता है। यहाँ चेक और स्लोवाक महिलाएँ मुफ्त में सेवाएँ देती हैं, लेकिन इसके बदले में संबंध बनाने के पूरा वीडियो रिकॉर्ड करने का करार किया जाता है। इसे स्थानीय बाजार में और देश के बाहर बेचा जाता है।

फ्रांस में वेश्यावृत्ति कानूनी है। 2003 में सेक्स कानून के तहत इसे वैध किया गया। स्थानीय वेश्यालयों ने इसका फायदा उठाया और इस पेशे में कुछ नया किया। उपनगरीय इलाकों में सड़क पर सफेद वैन खड़ा कर दिया जाता है। यदि दरवाजा खुला है, तो समझें बिजनेस के लिए चालू है। यदि दरवाजा बंद है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अंदर कोई और है

आज तक आपने सुना होगा की पुरुष महिलाओ के पास जाते है पैसे का खेल होता है और सम्बन्ध बनाये जाते है लेकिन अब पुरुष   वेश्यालय भी खुलने जा रहे है जहा पर पुरुष सेक्स वर्कर के तौर पर काम करेंगे जिनके पास हाई सोसाइटी महिलाये उन पुरुषो को रकम चुकाकर सेक्स कर सकती है जिसकी सुरुवात हो रही हैं    लास वेगास में हलाकि   लास वेगास   में  वेश्यावृति को कानूनी मान्यता नहीं है जबकि नेवादा में 1971 से वेश्यावृति लीगल है। हेल्थ बोर्ड ने अधिनियम पास कर ऐसे पुरुषों के एक विशेष टेस्ट के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जो सेक्स वर्कर के तौर पर काम करना चाहते हैं। इस टेस्ट में पास या फेल होने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि वह व्यक्ति बतौर सेक्स वर्कर काम कर सकता है या नहीं।

समझा जा सकता है की हमारे लोग भी इस काम में पीछे नहीं है   जिन्हे समझाया नहीं जा सकता है मैंने एक बार किसी को समझने की कोशिश की तो जबाब मिला की माल चाहिए तो बात करो वरना हमारा समय न बर्बाद करो जी ये हमारा रोजगार है जिसे हम नहीं छोड़ सकते

इसलिए  वेश्यावृत्ति   किसी की मजबूरी भी है —लेकिन किसी का रोजगार  भी

ये मेरे निजी विचार है ….रविंदर सिंह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply